भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- बिहार के मासूमों के लिए मुजफ्फरपुर आ जाइए
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुकार) की वजह से बच्चों की मौत के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुकार) की वजह से बच्चों की मौत के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
मुजफ्फरपुर में मासूमों की मौत को लेकर जनता के आक्रोश के मद्देनजर डॉ सीपी ठाकुर ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र केंद्रीय संस्थान खोलने और प्रधानमंत्री को मुजफ्फरपुर का दौरा करने का आग्रह किया है।
BJP leader Dr CP Thakur in a letter to PM Modi over the issue of death due to Acute Encephalitis Syndrome in #Muzzafarpur: A decision to set up a biochemical lab could be announced like any Central Govt Institution with multi-specialty facility in Muzzafarpur to soothe public ire pic.twitter.com/VwZ9WZeX2X
— ANI (@ANI) June 20, 2019
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ सीपी ठाकुर ने मुजफ्फरपुर में एम्स की तर्ज पर एक बड़ा अस्पताल बनाने की जरूरत बताई है। साथ ही उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल के साथ-साथ एक बायोकेमिकल लैबोरेट्री की भी आवश्कता है जिसे केंद्र की कोई बड़ी संस्था के द्वारा चलाया जाए।
जानकारी के लिए आपको बात दें कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा बढ़ता जा रहे है। 18 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) का दौरा किया था। लोगों के गुस्से के कारण सीएम नीतीश कुमार को वापस लौटना पड़ गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App