कॉलेज की सीनियर छात्राएं जूनियर्स पर कर रही थी ''एडल्ट अत्याचार'', जुर्माना भरेंगी 50-50 हजार
दरभंगा के मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर्स को प्रताडित करने का मामला सामने आया है।

बिहार में कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर की रैगिंग करने और उन्हें प्रताडित करने का मामला सामने आया है।
जहां दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बदमाश गैंग चलाने वाली सीनियर छात्राओं ने हॉस्टल की जूनियर छात्राओं को तरह तरह से प्रताड़ित किया।
जब सीनियर्स छात्राओं का आतंक ज्यादा बढ़ गया तो जूनियर छात्राओं ने एकजुट होकर कॉलेज के प्रिंसिपल से शिकायत की। इसके बाद मामले में 54 छात्राओं को दोषी पाया गया, और उन्हें 50-50 हजार जुर्माना देने की सजा सुनाई गई।
आरोपी लड़कियों को यह राशि 25 नवंबर तक ऑफिस में जमा कराने की मोहलत दी गई है।
दरभंगा मेडिकल कॉलेज में रैंगिग का यह मामला 11 नवंबर को तब सामने आया जब एमसीआई के जूनियर छात्रों ने इसकी शिकायत की और बताया कि हर रोज रात को सीनियर स्टूडेंट्स हमारे साथ मारपीट करती हैं और गंदी गालियां देती हैं।
साथ ही हमारे ऊपर जबरन काम का दबाव बनाया जाता है, जिससे सभी जूनियर्स तनाव में हैं।
जूनियर्स की इस शिकायत के बाद एमसीआई, नई दिल्ली के आदेश पर जांच हुई, जिसके बाद यह खुलासा हुआ।
प्रिंसिपल ने MBBS की छात्राओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बदमाश गैंग चलाने वाली 54 सीनियर स्टुडेंट्स पर 50-50 हजार देने का जुर्माना सुनाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App