बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने अधिकारी से फोन पर की बदतमीजी, पीएमओ और सीएम से अधिकारी ने की शिकायत
दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद के बिगड़े बोल एक बार फिर से सुनाई देने लगे हैं। इस बार उनपर आरोप है कि उन्होंने बिहार के एक प्रशासनिक अधिकारी से गाली-गलौज किया और औकात में रहने की बात कह डाली।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 Oct 2018 10:53 AM GMT Last Updated On: 3 Oct 2018 10:53 AM GMT
दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद के बिगड़े बोल एक बार फिर से सुनाई देने लगे हैं। इस बार उनपर आरोप है कि उन्होंने बिहार के एक प्रशासनिक अधिकारी से गाली-गलौज किया और औकात में रहने की बात कह डाली।
अधिकारी पर आजाद का गुस्सा इस कदर था कि वो इस बात को भूल गए कि वह एक सांसद हैं। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक अधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय और चुनाव आयोग से की है।
आजाद की शिकायत करने वाले अधिकारी का नाम पुष्पेश कुमार है। पुष्पेश का कहना है कि उन्होंने जिले में होने वाले एक कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए कीर्ति आजाद को फोन किया था।
लेकिन वह इस बात से भड़क गए कि उनके पीए को फोन करने के बजाय सीधे उन्हें फोन किया गया। अधिकारी के मुताबिक आजाद ने कहा कि साले मारेंगे चार जूता। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुए मुझे फोन करने की। मैं 20 साल से सांसद हूं। जाओ मेरे पीए से बात करो।
यह पहली बार नहीं है जब आजाद बर असंसदीय भाषा के प्रयोग का आरोप लगा है। बिहार में बाढ़ पीड़ितों को समय से सरकारी मदद न मिलने पर बिरौल के एसडीओ शफीक अहमद को धमकाया था। उन्होंने धमकाते हुए सरकारी दफ्तरों को जला देने की बात कह डाली थी।
कीर्ति आजाद को भाजपा ने इस समय निलंबित कर रखा है। आजाद इस समय अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर भी चिंता में हैं। निलंबन के बाद अब पार्टी से उनका पत्ता कटना तय है।
पार्टी के अंदरखाने में चर्चा है कि इस बार दरभंगा की सीट भाजपा की गठबंधन पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के खाते में जाएगी और पार्टी के महासचिव संजय झा को टिकट मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story