बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज, अबतक संख्या पहुंची 38
बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 15 मरीज ठीक भी हो गए हैं और अपने घर जा चुके हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है।

भारत में लगातार कोरोना वायरस (COVID19) के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। बिहार राज्य में भी कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां पर अबतक 38 मामले सामने आ चुके हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार में बीते मंगलवार को छह नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 38 तक पहुंच गई है। जिसमें से चार मरीज सिवान जिले के हैं औैर दो बेगूसराय जिले के हैं। बुधवार को यह जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने दी है।
#COVID19 cases surge to 38 in Bihar, with four more people testing positive yesterday in Siwan and Begusarai (two in each district). Their travel history is being ascertained: Principle Secretary, Bihar Health Department
— ANI (@ANI) April 8, 2020
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 15 मरीज ठीक भी हो गए हैं और अपने घर जा चुके हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है। बिहार में बीते सोमवार को जहां एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की फाइनल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। तो वहीं मंगलवार को एक साथ 6 ऐसे मरीजों को छुट्टी दे दी गई जिनकी फाइनल जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।