Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज, अबतक संख्या पहुंची 38

बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 15 मरीज ठीक भी हो गए हैं और अपने घर जा चुके हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है।

बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज, अबतक संख्या पहुंची 38
X
भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

भारत में लगातार कोरोना वायरस (COVID19) के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। बिहार राज्य में भी कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां पर अबतक 38 मामले सामने आ चुके हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार में बीते मंगलवार को छह नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 38 तक पहुंच गई है। जिसमें से चार मरीज सिवान जिले के हैं औैर दो बेगूसराय जिले के हैं। बुधवार को यह जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने दी है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 15 मरीज ठीक भी हो गए हैं और अपने घर जा चुके हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है। बिहार में बीते सोमवार को जहां एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की फाइनल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। तो वहीं मंगलवार को एक साथ 6 ऐसे मरीजों को छुट्टी दे दी गई जिनकी फाइनल जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।

और पढ़ें
Next Story