सृजन घोटाले में गृह मंत्रालय ने दिए CBI जांच के आदेश, 14 पर एफआईआर
सृजन घोटाला मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार के सृजन घोटाला मामले में सृजन महिला विकास सहयोग समिति के सभी अधिकारीयों के खिलाफ सरकार ने मामला दर्ज कराया है।
प्रशासन ने सृजन घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी की बेटी और सृजन की सचिव प्रिया रजनी उनके पति अमित कुमार और जिला लोक शिकायत निवारण प्रभारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है।
बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक एस. के. सिंघल ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सृजन घोटाले की सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। इस मामले में अब तक 14 एफआईआर दर्ज हो गई है।
घोटाले में आरोपी ये तीनो लोग फिलहाल फरार चल रहे है। पुलिस की गिरफ्त में आए एक अन्य आरोपी राकेश झा ने कोर्ट से अपील की है कि वो डायबिटिज का मरीज है, इसलिये उसे अस्पताल में भर्ती किया जाए।
इसीबीच सृजन घोटाला मामले में एक और घोटाले का खुलासा हुआ है। जांच टीम ने 115 करोड़ रुपए की एक और धांधली का खुलासा किया है।
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सृजन घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया था। इस केस में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 5 केस भी दर्ज किए गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App