Coronavirus: बिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 50 पार, इन हॉटस्पॉट जिलों को किया सील
Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) का आंकड़ा 50 पार कर चुका है। इसे देखते हुए कोरोना के हॉट स्पॉट (Hotspot) क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

Coronavirus: महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा से फैलते हुए अब बिहार और झारखंड में पूरी तरह से कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रवेश हो चुका है। शुरुआती दौरा में कुछ जिलों में 2-3 कोरोना पॉजिटिव मरीज का मामला सामने आया था।
फिर कुछ दिनों तक 1-2 से बढ़ता गया, लेकिन अचानक तीन दिनों से कोरोना वायरस का मामला यू- टर्न लेता जा रहा है। हालांकि यह मामला तबलीगी जमात (Tablighi Jammat) के बाद से ज्यादा बढ़ गया है। गुरुवार को दोपहर तक 12 नए कोरोना मरीज का केस आया।
इनमें से 10 सीवान और दो बेगूसराय जिले के हैं। सीवान में मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इससे बिहार में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 51 हो गई है।
कोरोना हॉट स्पॉट क्षेत्रों को किया सील
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर हॉट स्पॉट चिन्हित कर दिए गए हैं। बिहार के सीवान, बेगूसराय और नवादा जिला कोरोना के हॉट स्पॉट बन गया। इन क्षेत्रों में और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
इन इलाकों में कोई भी लोग अपने घरों से नहीं निकल पाएंगे। बता दें कि बिहार में गुरुवार को 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें से 10 सीवान और दो बेगूसराय जिले के हैं। सीवान में मरीजों की संख्या बढ़कर 20 और बेगूसराय में 5 हो गई है।
इससे बिहार में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 51 हो गई है। वहीं मुंगेर में 7, बेगूसराय में 5, पटना में 5, गया में 5, गोपालगंज में 3, नालंदा में 2 और नवादा-सारण-लखीसराय-भागलपुर में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें मुंगेर के 6, पटना के 5, सीवान के 4 और नालंदा के एक मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।