सुपौल प्रकरणः कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, न्यायिक जांच की मांग
कांग्रेस ने बिहार के एक सरकारी छात्रावास में लड़कियों की पिटाई की घटना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Oct 2018 6:25 AM GMT
कांग्रेस ने बिहार के एक सरकारी छात्रावास में लड़कियों की पिटाई की घटना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि ‘सुशासन बाबू' और ‘जुमला बाबू' के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस तरह की शर्मशार करने वाली घटना उसी बिहार में हुई है जहां सुशासन बाबू और जुमला बाबू की सरकार है। इनके शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।' उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने सवाल कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहती हूं कि जिन लोगों ने बेटियों को एक सुरक्षित माहौल देने की बात की थी, वही आज आरोपियों के साथ खड़े हुए हैं, उन पर कब कार्यवाही होगी? महिला सशक्तिकरण के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की बात की थी उसका क्या हुआ?'
खबरों के मुताबिक बिहार के सुपौल में दरपखा गांव के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के प्रयासों का विरोध किया तो उनकी बुरी तरह पिटाई की गई। यह घटना शनिवार शाम की है।
इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस घटना से कुछ महीने पहले ही राज्य के मुजफ्फरपुर के एक बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना हुई थी जिसको लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story