बिहार: बस और ट्रक की टक्कर, एक छात्र की मौत और 20 घायल
बिहार के औरंगाबाद में एक स्कूल बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे में एक छात्र को दर्दनाक मौत हो गई और 20 घायल हो गए।

बिहार के औरंगाबाद में एक स्कूल बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे में एक छात्र को दर्दनाक मौत हो गई और 20 घायल हो गए।
टक्कर इतनी जोरदार भी की बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानाकारी मिलने के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया गाया है।
#Correction Bihar: One* school student died, at least 20 injured in a collision between their bus & a truck late last night under Barun police station limits in Aurangabad district. They were returning from an educational trip from Rajgir. (original tweet will be deleted) pic.twitter.com/M9AHJWF5Zo
— ANI (@ANI) October 23, 2018
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्कूली बच्चे राजगीर से एक शैक्षिक यात्रा से लौट रहे थे। इसी दौरान औरंगाबाद जिले में बरुन पुलिस स्टेशन के समीप बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और 20 घायल हो गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Bihar Aurangabad bus truck collision student death road accident accidents police breaking news Hindi news Aurangabad News Barun Police Station school student died educational trip बिहार औरंगाबाद बस ट्रक टक्कर एक छात्र की मौत सड़क हादसा एक्सीडेंट पुलिस ब्रेकिंग न्यूज हिन्दी न्यूज औरंगाबाद न्यूज बरुन