सीएम नीतीश कुमार बोले, लोगों की सेवा करना ही मेरा धर्म, बिहार सबका है पूरे देश का है
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि कौन किस पार्टी में है हम इसकी चिंता नहीं करते। वो किसी पार्टी में रहे न रहें ये उनकी इच्छा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना में सहकारिता महासम्मलेन 2020 का उद्घान किया। सीएम ने सहकारिता महासम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव तो चलता रहेगा लेकिन कोई काम बीच में नहीं रूकना चाहिए। इस दौरान सीएम ने महासम्मलेन में भाग लेने आए लोगों से विकास के लिए सुझाव भी मांगे। सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली और मानव श्रृंखला की भी चर्चा की।
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि कौन किस पार्टी में है हम इसकी चिंता नहीं करते। वो किसी पार्टी में रहे न रहें ये उनकी इच्छा है। हम तो सबको कह देते हैं कि लोगों की सेवा करना ही मेरा धर्म है। बिहार सबका है, आपका है, पूरे देश का है।
'सहकारिता महासम्मेलन-2020' में बिहार CM नीतीश कुमार: कौन किस पार्टी में है हम इसकी चिंता नहीं करते। वो किसी पार्टी में रहे न रहें ये उनकी इच्छा है। हम तो सबको कह देते हैं कि लोगों की सेवा करना ही मेरा धर्म है। बिहार सबका है, आपका है, पूरे देश का है। pic.twitter.com/f5ZR4ahm4o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम ने सम्मेलन में पहुंचे नवर्निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के चुनाव के दौरान मुझे अपनी जल-जीवन हरियाली यात्रा कुछ दिनों के लिए स्थगित करनी पड़ी थी। लेकिन हमने बिहार में पैक्स चुनाव करवाए हैं। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में आज से सहकारिता महासम्मेलन का आगाज हो गया है।