नीतीश कुमार बोले- आरक्षण खत्म करने की किसी में ताकत नहीं, हम हर कुर्बानी देने को तैयार
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते बुधवार गया में पार्टी के मगध प्रमंडलीय दलित-महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि एससी-एसटी के लिए आरक्षण के प्रावधानों को खत्म करने की किसी में ताकत नहीं है।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते बुधवार गया में पार्टी के मगध प्रमंडलीय दलित-महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि एससी-एसटी के लिए आरक्षण के प्रावधानों को खत्म करने की किसी में ताकत नहीं है।
If there won't be reservation then how will those at the margins come to the mainstream? No one in this country has power to scrap the provision of reservation. We will sacrifice whatever maybe required, if needed, but no one has the power to scrap reservation: Bihar CM(31.10.18) pic.twitter.com/Dovn4lgQBT
— ANI (@ANI) November 1, 2018
यदि जरूरत पड़ी को तो हम जो भी आवश्यक हो कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। लेकिन आरक्षण को रद्द करने की किसी में ताकत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी प्रतिबद्धता न्याय के साथ विकास के प्रति है। न्याय के साथ विकास का मतलब समाज के हर तबके और हर इलाके का विकास है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App