स्मार्ट ग्राम परियोजना : बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचे प्रणब मुखर्जी, सीएम खट्टर संग किया उद्घाटन
गुरुग्राम में रविवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी के कार्यक्रम में एक साथ नजर आए।

गुरुग्राम में रविवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी के कार्यक्रम में एक साथ नजर आए। दोनों ने मिलकर गुरुग्राम के हरचंदपुर और नयागांव में स्मार्ट ग्राम परियोजना का उद्घाटन किया।
बता दें कि प्रणब मुखर्जी ने अपने कार्यकाल के दौरान हरचंदपुर गांव को गोद लिया था। जिसके बाद से गांव में कई सुविधाएं विकसित की गईं। वहीं पीएम मोदी की आदर्श गांव योजना के तहत भी इस गांव का विकास किया जा रहा है।
Haryana: Former President Pranab Mukherjee and Haryana CM ML Khattar at inauguration of projects in Smartgram Yojana. Under this scheme, Pranab Mukherjee had adopted villages in 2016, in Gurugram's Alipur pic.twitter.com/zjvu2lc1X8
— ANI (@ANI) September 2, 2018
इससे पहले प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में पहुंचे पर काफी विवाद हुआ था। जून महीने में वो नागपुर में आरएसएस के हेडक्वार्टर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
बता दें कि आरएसएस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रणब मुखर्जी ने अपने संबोधन में राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर अपने विचार रखे थे। अब देखना होगा कि बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचने पर कितना विवाद बढ़ेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App