गिरिराज सिंह की नाराजगी पर चिराग पासवान का बड़ा बयान
बिहार की लोकसभा सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह की नाराजगी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता चिराग पासवान ने बयान दिया है।

बिहार की लोकसभा सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह की नाराजगी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता चिराग पासवान ने बयान दिया है।
पत्रकारों से बीतचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि हमारे गिरिराज सिंह के साथ अच्छे संबंध हैं। मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि वह थोड़ा परेशान है। मैं उन्हें फोन करूंगा और पूछूंगा कि क्या यह सच है और अगर ऐसा है तो मैं इस मामले का हल निकालने की कोशिश करूंगा।
Chirag Paswan, LJP on reports that Union Minister Giriraj Singh is upset over Nawada (Bihar) seat: We have good relations with him. I got to know through media that he is little upset. I will call him & ask him if it is so. And if he is, I will try to resolve the issue. pic.twitter.com/7eLjCoRAUV
— ANI (@ANI) March 18, 2019
बता दें कि आज सोमवार नवादा लोकसभा सीट पर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था कि मैं इस पर बहुत कुछ नहीं कह सकता हूं। इस पर केवल प्रदेश अध्यक्ष ही कुछ कह सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि वह मुझसे लगातार कह रहे हैं कि मैं अंतिम समय तक जहां से चाहूंगा, चुनाव लडूंगा। मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकता। पर, मैंने यह जरूर कहा है कि मैं चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ और सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ूंगा। बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से भाजपा और जेडीयू 17-17 और एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App