Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार से अबतक 131 बच्चों की मौत, लीची को लेकर बड़ा खुलासा

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम वायरल से हाहाकार मची हुई है। अबतक मुजफ्फरपुर में 131 बच्चों की मौत हो चुकी है।

मुजफ्फरपुर:  चमकी बुखार से अबतक 131 बच्चों की मौत, लीची को लेकर बड़ा खुलासा
X
Chamki Fever death toll due to Acute Encephalitis Syndrome rises to 131 in Muzaffarpur

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम वायरल से हाहाकार मची हुई है। अबतक मुजफ्फरपुर में 131 बच्चों की मौत हो चुकी है।

एएनआई के मुताबिक, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की वजह से वालों की संख्या मुजफ्फरपुर में 131 हो गई है। एसकेएमसीएच अस्पताल में 111 और केजरीवाल अस्पताल में 20 बच्चों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

वहीं मुजफ्फरपुर में ऐन्सेफ्लाइटिस बीमारी से होने वाली मौतों को लेकर आईएमए ने एक बड़ा खुलासा भी किया है। टीम का कहना है कि बच्चों की मौत के पीछ मुख्य कारण लीची नहीं है।

इस बीमारी के पीछे कुपोषण और मौजूदा गर्मी व उमस मुख्य वजह है। जिसकी वजह से लगातार बच्चों में यह बीमारी बढ़ रही है। आईएमए के एक दल ने बताया कि पानी की कमी (डिहाइड्रेशन), खून में चीनी की अत्याधिक कमी (हाइपोग्लूकोमिया) और गर्मी लगने की भी खासी भूमिका है। दूसरी तरफ राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 20 जिलों में 152 की मौतें हो चुकी हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story