Chamki Bukhar Live: चमकी के अबतक 152 बच्चों की मौत, SC ने जताई चिंता, केंद्र व राज्य सरकारों से एक हफ्ते के भीतर मांगा जवाब
बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में अब तक 152 बच्चों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक इस बीमारी से लड़ने का तोड़ नहीं मिल रहा है। इसी हाहाकार के बीच आज चमकी बुखार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी।

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में अब तक 152 बच्चों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक इस बीमारी से लड़ने का तोड़ नहीं मिल रहा है। इसी हाहाकार के बीच आज चमकी बुखार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी।
मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने (SC), केंद्र सरकार, बिहार और उत्तर प्रदेश को नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा है, जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से जुड़ी सुविधाओं का विवरण दिया गया है।
SC issues notice to Centre, Bihar & Uttar Pradesh govts asking them to file affidavits within 7 days giving details of facilities dealing with public health, nutrition and sanitation, for treatment of children suffering from Acute Encephalitis Syndrome (AES) in Muzaffarpur. pic.twitter.com/7eyytB2lQM
— ANI (@ANI) June 24, 2019
सुप्रीम कोर्ट में मुजफ्फरपुर में हो रही बच्चों की मौत को लेकर दो याचिका दायर की गई थी। जिसमें कोर्ट से याचिका में कहा गया है कि मेडिकल सुविधा बढ़ाने का आदेश दिया जाए और केंद्र सरकार की तरफ से टीम भेजी जाए। इसके अलावा मोबाइल एंबुलेंस की सुविधा बढ़ाई जाए। इस मामले में राज्य और केंद्र सरकार हस्तक्षेप करें।
Supreme Court to hear today the Public Interest Litigation (PIL) filed by two lawyers, in connection with the outbreak of suspected Acute Encephalitis Syndrome (AES), in Muzaffarpur, Bihar, in which 130 children have lost their lives. pic.twitter.com/uJjxkLn6i5
— ANI (@ANI) June 24, 2019
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते एक महीने के अंदर ही सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इसमें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) में अबतक 128 की मौत हो चुकी है। वहीं केजरीवाल अस्पताल में भी लगातार बच्चे मर रहे हैं।
बिहार में इस बीमारी से हो रही मौत पर नीतीश सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। हर दिन राज्य सरकार के मंत्रियों से लेकर केंद्र के मंत्री दौरा कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस बीमारी से कैसे लड़ा जाए इसको लेकर टीम काम कर रही हैं। सीएम नीतीश और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी यहां के अस्पतालों का दौरा कर चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App