Viral Video: SP और DM ने विदाई पार्टी में बरसाई गोलियां, गाया गाना और जमकर लगाए ठुमके
बिहार के कटिहार में तैनात एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने जमकर हवाई फायरिंग की और एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन सम्मान में गाने भी गाए।

बिहार के कटिहार में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन के विदाई समारोह में जमकर चली गोलियां। दरअसल बिहार के कटिहार में तैनात एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मलित होने आए थे।
#WATCH Bihar: Celebratory firing by Katihar Superintendent of Police(SP) Siddharth Mohan Jain during his farewell ceremony (1.5.18) pic.twitter.com/avJKoF2gsy
— ANI (@ANI) May 2, 2018
विदाई समारोह के दौरान पुलिस ने जमकर हवाई फायरिंग की और एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन सम्मान में गाने भी गाए। आपको बता दें कि बिहार के कटिहार में स्थित रेलवे गोल्फ मैदान में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन की विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।
जिसमें जिले के कई अन्य प्रशासिनक अधिकारी भी शिरक्त करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान जब एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के डीएम दोस्त गाना गा रहे थे। तभी एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने अपनी पिस्तल से हवाई फायरिंग शुरु कर दी।
ये भी पढ़ेःअब मोबाइल सिम के लिए जरूरी नहीं आधार, केंद्र सरकार ने दिया आदेश
बता दें कि समारोह में फिल्म शोले के गाने ये दोस्ती हम नहीं छोड़ंगें पर एसपी और डीएम के गाने गा रहे थे और डांस भी करते नजर आएं। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन का कैडर बदलकर दिल्ली सीबीआई में भेज दिया गया हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App