मुजफ्फरपुर शेल्टर केस की जांच के लिए CBI की टीम पहुंची, जानें पूरा मामला
मुजफ्फरपुर में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ रेप मामले की जांच करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम पहुचं चुकी है। जो अब इस पूरा मामले की जांच करेगी।

मुजफ्फरपुर में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ रेप मामले की जांच करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम पहुचं चुकी है। जो अब इस पूरा मामले की जांच करेगी।
एएनआई ने बताया कि सीबीआई की एक टीम मुजफ्फर पुर पहुंच चुकी है। जो कि इस केस की जांच करेगी। टीम को समाजिक कल्याण विभाग, टीआईसीसी से इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज मिल चुके हैं।
Muzaffarpur shelter home case: A team of Central Bureau of Investigation (CBI) has reached Muzaffarpur for further investigation after getting all documents from Social Welfare Department, Patna and TISS (Tata Institute of Social Sciences) in connection with the case. #Bihar
— ANI (@ANI) August 6, 2018
जानकारी के लिए बता दें कि बीती 29 जुलाई को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को सौंपने के लिए कहा था। उन्होंने मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी को आदेश दिया था कि वो इस केस को सीबीआई को सौंप दें।
6 सहायक निदेशक सस्पेंड
बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में बीते रविवार को बिहार सरकार ने सामाजिक कल्याण विभाग के 6 सहायक निदेशक को निलंबित कर दिया था। जिनपर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के रिपोर्ट के बाद भी समय पर कार्रवाई नहीं लेने के कारण निलंबित किया गया है।
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता का विवादित बयान आया सामने, वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों में से 34 के साथ रेप की पुष्टि हुई। जिसके बाद संरक्षक ब्रजेश ठाकुर समेत दूसरे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की बात कही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App