बिहार: JDU के पूर्व नेता के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) के पूर्व नेता की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। पुलिस ने पूर्व नेता के बेटे का शव सीवान से आज बरामाद किया है।

बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) के पूर्व नेता की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। पुलिस ने पूर्व नेता के बेटे का शव सीवान से आज बरामाद किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीते बुधवार की शाम को जेडीयू के पूर्व नेता के बेटे का अपहरण कर किया गया। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। जिसका शव पुलिस ने सीवान से बरामद किया है।
KK Mishra, ASP, Siwan, on body of former JDU leader's son found today: Four people have been arrested, further investigation is underway. #Bihar pic.twitter.com/Q0N0Pmp0Z5
— ANI (@ANI) April 4, 2019
सीवान के एएसपी केके मिश्रा ने बताया कि बीती शाम जेडीयू के पूर्व नेता के बेटे को अगवा किया गया जिसका शव सीवान से बरामद हुआ है। इस संबंध में चार लोगों की गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App