पटना के एक घर में बम विस्फोट, धमाके में 5 लोग घायल
पटना के गांधी मैदान थाना के पास एक घर में बम रखा हुआ था कि सोमवार सुबह अचानक विस्फोट हो गया। जिससे इस घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है।

X
पटना में एक बम विस्फोट होने की घटना सामने आई है। जहां गांधी मैदान थाना के पास ही एक घर में बम रखा हुआ था कि अचानक सोमवार सुबह को विस्फोट हो गया। जिससे इस घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह धमाका इतना तेज था कि आस-पास के घरों में दरार पड़ गए। वहीं जिस घर में धमाका हुआ, वह घर पूरी तरह से नष्ट हो गया।
थाना पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। जबकि इस घटना में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है। गांव वालों का कहना हैं कि धमाके की आवाज से आस-पास के लोग बचाव में बाहर आए। साथ ही मौके पर ही एफएसएल की टीम को बुलाया गया।
Next Story