गिरिराज सिंह ने किया बाबा रामदेव का समर्थन, ओवैसी पर भी किया प्रहार- जानें क्या है मामला
बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने बाबा रामदेव के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर बाबा रामदेव के बयान को सकारात्मक रोशनी में देखा जाना चाहिए।

बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने बाबा रामदेव के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर बाबा रामदेव के बयान को सकारात्मक रोशनी में देखा जाना चाहिए। देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक हैं। भाजपा के फायरब्रांड नेता ने चीन में 1979 में बने क़ानून का हवाला देते हुए कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के कारण है कि चीन दुनिया में आगे है।
BJP MP from Begusarai, Giriraj Singh: Baba Ramdev's statement on population control should be seen in a positive light. Population control laws are necessary for the development of the country. pic.twitter.com/yBqIyQVzu1
— ANI (@ANI) May 28, 2019
उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण ज़मीन की कमी है, हवा दूषित हो रहा है और पानी का स्तर भी गिर रहा है। बढ़ती जनसंख्या के कारण सामाजिक समरसता पर भी असर पड़ रहा है। देश के विकास में जनसंख्या का इतनी तेजी के साथ बढ़ना चिंताजनक है। गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा उठाने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव को धन्यवाद भी दिया है।
बता दें कि ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लोगों को असंवैधानिक बातें कहने से रोकने के लिए कोई कानून नहीं है, लेकिन रामदेव के विचारों पर फालतू में ध्यान क्यों दिया जाता है? वह अपने पेट के साथ कुछ कर सकते हैं या अपने पैरों को घुमा सकते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि नरेंद्र मोदी अपना वोट देने का अधिकार सिर्फ इसलिए खो दें, क्योंकि वह तीसरी संतान हैं।
There is no law preventing people from saying downright unconstitutiona things, but why do Ramdev's ideas receive undue attention?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 27, 2019
That he can do a thing with his stomach or move about his legs shouldn't mean @narendramodi lose his right to vote just because he's the 3rd kid https://t.co/svvZMa4aZy
बता दें कि पीएम मोदी दामोदरदास मोदी और हीराबा मोदी की तीसरी संतान हैं। पीएम मोदी का गुजरात के वडनगर में 17 सितंबर 1950 में जन्म हुआ था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App