नीतीश को समर्थन देने के पीछे बीजेपी की ये है मंशा
सुशील मोदी ने गुरूवार को बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 July 2017 10:30 AM GMT Last Updated On: 27 July 2017 10:30 AM GMT
भारतीय जनता पार्टी और जदयू के गठबंधन से राजग ने दिल्ली से लेकर बिहार तक अपनी जगह बना ली है। राजग में शामिल होने के बाद जदयू अब केंद्र सरकार का हिस्सा होगा। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में जदयू के 10 सदस्य हैं और ऐसा होने से 245 सदस्यों वाले उच्च सदन में सत्ता पक्ष की ताकत 75 ,से बढ़कर 85 हो जाएगी।
अगले महीने होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू को जगह मिल सकती है। अबतक राज्यसभा में विधेयक पारित कराना सरकार के लिए मुश्किल होता था लेकिन अब ये काम आसान हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:JDU में बगावत, राज्यसभा सांसद अली अनवर हुए बागी
नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि लालू परिवार के भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे होने की वजह से उन्होंने ऐसा किया। नीतीश कुमार ने गुरूवार सुबह राजग के समर्थन से बिहार में सरकार बनाई और बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
गौरतलब है कि सुशील मोदी ने गुरूवार को बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story