नाराज शरद यादव को मनाने के लिए बीजेपी ने जेटली को इसलिए चुना
जेटली और शरद यादव की दोस्ती बहुत गहरी है और ये वर्ष 1974 से बरकरार है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 July 2017 5:02 PM GMT
बिहार में नीतीश कुमार के भाजपा सरकार के साथ सरकार बनाने के बात राजनीतिक सरगर्मी तेजी से बढ़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।
शरद यादव ने आज राहुल गांधी के साथ मुलाकात की और शाम 5 बजे शरद यादव के घर बैठक होगी जिसमें बीजेपी के साथ सरकार बनाने का विरोध कर रहे नेता अली अनवर और विरेंद्र कुमार शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें: नीतीश की पार्टी में टूट-फूट शुरू, केरल यूनिट होगी अलग
वित्त मंत्री अरूण जेटली भी शरद यादव से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि दोनों के बीच बिहार में गठबंधन को लेकर बात हो सकती है। जेटली और शरद यादव की दोस्ती बहुत गहरी है और ये वर्ष 1974 से बरकरार है।
उल्लेखनीय है शरद यादव ने नीतीश के कदम को गलत बताया है। उनका कहना है कि ये फैसला जल्दबाजी का है और इससे बिहार को गलत संदेश जाएगा। हालांकि जेडीयू नेता केसी त्यागी ने फोन पर बात कर शरद यादव को मनाने की कोशिश की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story