Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिल दहलाने वाली वारदातः दहेज में 5 लाख नहीं मिले तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला और फिर...

बिहार की नीतीश सरकार में मानो जंगलराज फिर से लौट आया है। कहीं बच्चा चोरी की अफवाह में लोगों को पीटा जा रहा है तो कहीं सरेआम शराब की बिक्री जारी है। बीते दो दिन के भीतर दहेज को लेकर उत्पीड़न का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है।

दिल दहलाने देने वाली वारदातः दहेज में 5 लाख नहीं मिले तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला और फिर...
X
Bihar: Wife beaten to death for 5 lakh in dowry

बिहार की नीतीश सरकार में मानो जंगलराज फिर से लौट आया है। कहीं बच्चा चोरी की अफवाह में लोगों को पीटा जा रहा है तो कहीं सरेआम शराब की बिक्री जारी है। बीते दो दिन के भीतर दहेज को लेकर उत्पीड़न का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है।

बिहार के नौबतपुर में दहेज में पांच लाख रुपए नहीं मिलने पर एक शराबी ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इससे किसी को शक न हो इसके लिए उसने पंखे के हुक में फांसी का फंदा बनाकर पत्नी के शव को लटका दिया। खबरों के मुताबिक यह घटना शनिवार की देर शाम मोतीपुर गंजपुर मोहल्ले में हुई। इसके बाद मृतका के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेजा।



जानकारी के मुताबिक मृतका मुन्नी देवी गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर पेनाही निवासी केदार चौधरी की पुत्री थी। उसके पिता ने दामाद संजीत चौधरी और उसकी मां मीना देवी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। मुन्नी देवी की एक बेटी और एक बेटा है। शिकायत के मुताबिक उन्होंने अपनी पुत्री की शादी मोतीनगर गंजपुर निवासी सुरेंद्र चौधरी के पुत्र संजीत के साथ तेरह साल पहले की थी।

शिकायत के मुताबिक शादी में अपनी औकात से बढ़कर दामाद को ढेर सारा उपहार दिया। दो चार साल सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद दहेज के लिए उत्पीड़न का दौर शुरु हो गया। पांच लाख रुपए की मांग की जाने लगी। बेटी को कई बार मारपीट कर ससुराल से भगा दिया गया। दामाद को शराब पीने की लत लग गई। शराब के लिए बेटी के गहने तक बेच दिए। शनिवार की रात ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना मोबाइल पर दी।



इसके बाद जब बेटी के परिजन ससुराल पहुंचे तो घर पर ताला लगा था। उन्होंने खिड़की से देका कि बेटी पंखे से झूल रही थी। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि मृतका के पिता की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। मृतका के शरीर पर मारपीट के जख्म के निशान पाए गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story