RJD विधायक चूहे को सजा दिलाने के लिए विधानसभा लेकर पहुंचे, राबड़ी देवी बोलीं गटक गया शराब
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी ने नेता राबड़ी देवी ने कहा कि चूहे ने बांध काट दिया बाढ़ आ गई, चूहा शराब पी गया।

बिहार में आज बजट सत्र के दौरान एक अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला है। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक आज विधानसभा में चूहा लेकर पहुंच गए। विधायकों के हाथ में पोस्टर भी हैं। जिसपर लिखा है बांध काटने का आरोपी जब्त, शराब पीने वाला आरोपी सरकारी दवाईयों को पीने वाला आरोपी पकड़ा गया, पकड़ा गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी ने नेता राबड़ी देवी ने कहा कि चूहे ने बांध काट दिया बाढ़ आ गई, चूहा शराब पी गया। चूहा अस्पताल की दवाइयां खा गया। चूहे ने फाइलें भी काट दीं। आरोपी (चूहे) को हमने पकड़ लिया है और सदन में ले आए हैं सजा दिलाने के लिए।
Bihar: MLAs of the Rashtriya Janata Dal (RJD) brought a mouse today at the Assembly. Former CM & RJD leader Rabri Devi says, "This government blames rats if important files, medicines or liquor goes missing, so we have caught the rat & brought it to Assembly for punishment". pic.twitter.com/RIVtqi580S
— ANI (@ANI) March 6, 2020
जेडीयू और बीजेपी चूहे पर लगाती है आरोप
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, राबड़ी देवी ने राज्य की जेडीयू और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार घोटाला करती है और आरोप चूहे पर डाल देती है। इसलिए चूहे को सजा दिलाने के लिए लाएं हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा के चुनाव सितंबर-अक्टूबर में हो सकते हैं। इसको देखते हुए राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। लेकिन पहली पर चूहा पॉलिटिक्स शुरू हुई है।