JDU नेता ने सीएम नीतीश के आदेश की उड़ाई धज्जियां, शराब पी काटा बवाल
बिहार के दरभंगा में एक वरिष्ठ जेडीयू नेता को पुलिस ने शराब पीकर बवाल काटने के चलते गिरफ्तार किया है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भले ही शराब को बैन कर दिया हो लेकिन उनके पार्टी के लोग उनके आदेशों को मानते नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के दरभंगा से सामने आया है, जहां एक वरिष्ठ जेडीयू नेता को पुलिस ने शराब पीकर बवाल काटने के चलते गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें- एक और निर्भया कांड, छात्रा का गैंगरेप कर शव का किया ये हाल
पुलिस ने इसके बाद इकबाल को दरभंगा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ब्लड के सैंपल के साथ ब्रेथ एनालाइजर से भी उसकी जांच की गई। जांच में अल्कोहल होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।
इसे भी पढ़ें- सावधान! फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर डाली ऐसी पोस्ट, तो जाना पड़ सकता है जेल
पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है लेकिन सवाल यह कि शराबबंदी के बावजूद लोगों को कहां से शराब मिल रही है। बता दें कि नीतीश कुमार ने दोबारा सत्ता संभालते ही बिहार में शराब को बंद कर दिया था। 1 अप्रैल 2016 से बिहार में शराब पर बैन लागू है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App