Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

अजय आलोक ने JDU प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, कहा - नीतीश की शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहता

जदयू (JDU) के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ अजय आलोक (Dr Ajay Alok) ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। हालांकि वे अभी पार्टी में बने हुए हैं। डॉ. अजय ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

अजय आलोक ने JDU प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, कहा - नीतीश की शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहता
X

पटना। जदयू (JDU) के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ अजय आलोक (Dr Ajay Alok) ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। हालांकि वे अभी पार्टी में बने हुए हैं। डॉ. अजय ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि मैंने जेडीयू के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। मुझे लगता है कि मैं अपना काम ठीक से नहीं कर रहा था। मेरी और पार्टी की विचारधारा मेल नहीं खा रही थी। इसके साथ ही अजय आलोक ने कहा है कि मैं नीतीश कुमार के लिए शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहता।

बता दें कि हाल ही में अजय आलोक ने बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठियों को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि सिर्फ़ ममता बनर्जी को कोसने से काम नहीं चलेगा अपने तन्त्र को कसने की ज़रूरत हैं। ख़ासकर तब जब अमित शाह जी हमारे गृह मंत्री हैं। अवैध घुसपैठ पर रोक अति आवश्यक हैं। अब नहीं होगा तो कब होगा ?''


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story