Breaking News : मॉर्निंग वॉक से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
बिहार में पटना के किदवईपुरी में आज सुबह तड़के ही एक शख्स को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। पटना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पटना के किदवईपुरी में आज सुबह तड़के ही एक शख्स को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। पटना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही हत्यारा हमारी गिरफ्त में होगा।बताया जा रहा है कि युवक मॉर्निंग वॉक करके लौट रहा था उसी वक्त कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली उसके सिर और पेट में लगी है। घटना के बाद से ही राजधानी के पॉश इलाकों में शामिल किदवईपुरी में दहशत का माहौल है।
#Visuals from Bihar: Man shot dead by unknown assailants in Kidwaipuri, Patna today morning. Body has been sent for postmortem, investigation underway. pic.twitter.com/iqLgeGcuYy
— ANI (@ANI) May 27, 2019
मीडिया सूत्रों के मुताबिक राजधानी पटना के बु्द्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र के पास ही किदवईपुर में सुबह तड़के ही गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। युवक मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त जयकुंज अपार्टमेंट के पास पहुंचा ही था कि किसी अनजान शख्स ने अचानक गोली चला दी।
गोली युवक के पेट और सिर पर लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान मंदिरी के निवासी रवि राय के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि युवक पिछले साल ही जेल से छूट कर आया था। युवक के आपराधिक इतिहास को खंगालने में पुलिस जुटी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App