बिहार में नक्सिलयों ने रेलवे स्टेशन को किया आग के हवाले, 5 रेलकर्मियों को किया अगवा
बिहार के मुंगेर जिले में नक्सली हमले की खबर है। नक्सलियों ने मंगलवार देर रात यहां जमालपुर-किऊल रेलखंड में स्थित मधुसूदन स्टेशन पर हमला कर वहां मौजूद एसिस्टेंट स्टेशन मास्टर और पोर्टर को अगवा कर लिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Dec 2017 8:12 AM GMT Last Updated On: 20 Dec 2017 8:12 AM GMT
बिहार के मुंगेर जिले में नक्सलियों ने हमला किया है। नक्सलियों ने मंगलवार की देर रात को जमालपुर-किऊल रेलखंड में स्थित मधुसूदन स्टेशन पर हमला कर वहां मौजूद एसिस्टेंट स्टेशन मास्टर और पोर्टर सहित पांच लोगों को अगवा कर लिया।
नक्सलियों ने देर रात करीब 11.30 पर स्टेशन पर धावा बोला और 5 रेलकर्मियों को अगवा करने के साथ सिग्नलिंग पैनल भी फूंक दिया। घटना के बाद से भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप बताई जा रही है।
घटना के बाद से भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। जब हमला हुआ उस वक्त गया-जमालपुर की लोकल ट्रेन किऊल से जमालपुर जा रही थी। यह ट्रेन रात करीब साढ़े 11 बजे अभयपुर स्टेशन से चली लेकिन ट्रेन रात 2 बजे तक कहां थी इसका कोई पता नहीं।
#Bihar : Naxals attacked Masudan Railway Station, late last night & torched station property. pic.twitter.com/bzMlRbOqwE
— ANI (@ANI) December 20, 2017
इस बारे में पूछे मुंगेर के रेल एसपी शंकर झा ने बताया कि नक्सली हमले की खबर मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इन अगवा कर्मियों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है। नक्सलियों द्वारा अगवा कर्मियों के बारे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इनमें मधुसूदन स्टेशन के एएसएम मुकेश कुमार और पोर्टर निरेंद्र मंडल शामिल हैं।
दरअसल बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में पहले ही हमले का अलर्ट जारी किया गया था। इसे लेकर जिला पुलिस और सुरक्षा बलों पूरी तरह चौकस रहने का आदेश दिया गया था। ऐसे में यह हमला पुलिस और प्रशासन की तरफ से बड़ी चूक की ओर इशारा करती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story