Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिहार विधानसभा से पास हुआ सवर्णों से संबंधित 10% आरक्षण बिल, आरजेडी का जोरदार हंगामा

आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 फीसदी दिए जाने वाला आरक्षण बिहार विधानसभा से पास हो गया है। इस वक्त बजट सत्र चल रहा है। सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ों को 10 फीसदी आरक्षण संबंधी बिल को लेकर सभा में जोरदार हगांमा हुआ।

बिहार विधानसभा से पास हुआ सवर्णों से संबंधित 10% आरक्षण बिल, आरजेडी का जोरदार हंगामा
X
आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 फीसदी दिए जाने वाला आरक्षण बिहार विधानसभा से पास हो गया है। इस वक्त बजट सत्र चल रहा है। सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ों को 10 फीसदी आरक्षण संबंधी बिल को लेकर सभा में जोरदार हगांमा हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल को सदन में पेश किया गया जहां भाजपा और जेडीयू ने पक्ष में मत डाले तो वहीं आरजेडी ने विरोध में वोटिंग की। सदन में हंगामे के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह बिल सर्वसम्मति से पारित होना चाहिए था।
आगे कहा कि इस आरक्षण का अन्य रिजर्व वर्ग पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। यह बिल अनारक्षित वर्ग के लोगों के खाते में जोड़ा जाएगा। जो एक सिस्टम के तहत लागू होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि मोदी कैबिनेट ने जनरल कोटा में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए लोगों को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद इस बिल को संसद में पेश किया गया।
सदन में बहस के दौरान इस बिल को दोनों सदनों से पास कर दिया गया और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इस बिल को लागू कर दिया गया। बिहार के अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड आदि राज्यों में इस बिल को लागू कर दिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story