भीमा कोरेगांव में गिरफ्तारी को लेकर नीतीश के नेता का डर, BJP को कही ये बात
भीमा कोरेगांव घटना से जुड़े वामपंथी कार्यकर्ताओं की अंधाधुंध गिरफ्तारी हो रही है। इसको लेकर जदयू के नेता पवन वर्मा ने कहा कि सरकार को पहले पुख्ता सबूत पेश करना चाहिए।

भीमा कोरेगांव घटना से जुड़े वामपंथी कार्यकर्ताओं की अंधाधुंध गिरफ्तारी हो रही है। इसको लेकर जदयू के नेता पवन वर्मा ने कहा कि सरकार को पहले पुख्ता सबूत पेश करना चाहिए। साथ ही उन्होंने लोकतंत्र और आजादी की दुहाई दी।
नीतीश कुमार के नेता पवन वर्मा भारतीय जनता पार्टी के इस कदम से थोड़ा नाराज दिख रहे हैं। तभी तो पवन वर्मा ने यह भी कहा कि सरकार यदि पुख्ता सबूत नहीं पेश कर पाती है तो फिर ये कांग्रेस के आपातकाल के जैसा ही होगा।
If government is unable to produce conclusive evidence, then I am afraid actions of this nature will sound very ominously reminiscent of what happened during the Emergency: Pawan Verma, JDU pic.twitter.com/Of5IfmtQBG
— ANI (@ANI) August 29, 2018
इसे भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी समेत इन दो बड़े BJP नेताओं के हत्या की थी प्लानिंग, खत से खुलासे के बाद सनसनी!
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह को मारने की प्लानिंग के आरोप में वामपंथी कार्यकर्ताओं के घरों में छापेमारी की गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पांच गिरफ्तारी हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App