बिहारः बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, NMCH में पानी घुसने को लेकर सवाल पर घिरे
बिहार की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भी पानी घुस आया। जब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे शिमला के एक कार्यक्रम में पहुंचे तो इसी सवाल को लेकर पत्रकारों ने घेर लिया।

भारी बारिश ने हर जगह तबाही मचा रखी है। बाढ़ ने ना केवल घर बल्कि सरकारी दफ्तर, अस्पताल तक कब्जा जमा रखा है। बिहार की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भी पानी घुस आया है। जब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे शिमला के एक कार्यक्रम में पहुंचे तो इसी सवाल को लेकर पत्रकारों ने घेर लिया।
इसे भी पढ़ें- हवाई दौरे के बाद सीएम खट्टर बोले, अधिकारी सर्वे करें और पीड़ित किसानों को मिलेगा मुआवजा
इन दिनों पार्टी के कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे शिमला गए हैं और उधर पटना के एनएमसीएच में पानी भर गया है। ऐसी व्यवस्था के कारण बीमार व्यक्ति परेशान है।
#WATCH: Bihar Health Minister Mangal Pandey, who had come to attend a party event in Shimla, evades question on water logging inside the Intensive Care Unit (ICU) of Nalanda Medical College Hospital (NMCH) in Patna following heavy rainfall. (29.07.2018) pic.twitter.com/dRSBtesdiA
— ANI (@ANI) July 30, 2018
हालांकि एनएमसीएच में पानी घुसने के बाद निकालने का काम किया गया है। बता दें कि बीजेपी के खास कार्यक्रम के लिए मंगल पांडे शिमला गए हैं। वहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बिहार के लिए निकलेंगे।
Clearing of logged water underway in Intensive Care Unit (ICU) of Nalanda Medical College Hospital (NMCH) in Patna. Water had entered the ICU of the hospital yesterday following heavy rain. pic.twitter.com/eyMvs7jqnn
— ANI (@ANI) July 30, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App