बिहार सरकार का आदेशः सचिवालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर न आएं कर्मचारी
बिहार सरकार ने सचिवालय में प्रत्येक स्तर के कर्मचारियों पर जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत कर्मचारी अब जींस और टीशर्ट में नहीं नजर आएंगे।

बिहार सरकार ने सचिवालय में प्रत्येक स्तर के कर्मचारियों द्वारा जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत कर्मचारी अब जींस और टीशर्ट में नहीं नजर आएंगे।
खबरों के मुताबिक बिहार सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी संस्कृति के खिलाफ कैजुअल ड्रेन पहनकर ऑफिस आ जाते हैं। उन्हें हर हाल में सोचना होगा कि यह ऑफिस है और ऐसा पहनावा ऑफिस की गरिमा के खिलाफ है।
आदेश में कहा गया है कि अब सभी स्तर के कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस आना होगा। इसमें आगे कहा गया है कि विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक और सामान्य रुप से पहनने योग्य कपड़े पहनकर ही ऑफिस में आएं।
इस आदेश में आगे यह भी कहा गया है कि मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर का ध्यान रखते हुए ड्रेस का चयन करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App