बिहार: तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर फिर हमला, ट्विटर पर शेयर किया कार्टून
बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच आरोप प्रतिआरोप को लेकर बयानबाजी जारी है। आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच आरोप प्रतिआरोप को लेकर बयानबाजी जारी है। आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक कार्टून शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए लिखा कि कुर्सी के प्यारे, बिहार के हत्यारे लिखा है।
उन्होंने आगे लिखा कि नीतीश का कुर्सी से लगाव, बिहार में चहुँ ओर दंगा-फसाद है। जिसके साथ उन्होंने एक कार्टून शेयर किया है। जिसमें नीतीश और सुशील मोदी का कार्टून बनाया गया है।
नीतीश का कुर्सी से लगाव
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 5, 2018
बिहार में चहुँ ओर दंगा-फ़साद pic.twitter.com/V25Nq3CDmg
वहीं दूसरे तरफ बीते दिन बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार का एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था। माना यह भी जा रहा है कि इस रिपोर्ट कार्ड में बिहार सरकार की विफलताओं पर चर्चा की गई है।।
गौरतलब है कि रामनवमी से पहले भागलपुर में 17 मार्च को हिन्दू नववर्ष शुरू होने की पूर्व संध्या पर निकाले गए जुलूस के बाद वहां साम्प्रदायिक तनाव फैल गया था। इन दंगों के लिए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया था और बीजेपी के हाथों कठपुतली बनने का आरोप लगाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App