बिहार: छपरा में बच्चों से भरी स्कूल वैन पर गिरा हाई वोल्टेज तार, 2 की मौत- 11 झुलसे
बिहार के छपरा में एक बच्चों से भरी स्कूल वैन पर हाई वोल्टेज तार गिरने का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और ग्यारह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

बिहार के छपरा में एक बच्चों से भरी स्कूल वैन पर हाई वोल्टेज तार गिरने का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और ग्यारह बच्चे बुरी तरह से झुलस गए।
Two dead, eleven admitted to hospital after a high voltage wire falls on a school van in Bihar's Chhapra
— ANI (@ANI) May 16, 2018
हादसे में झुलस हुए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैन चालक भी बुरी तरह से झुलस गया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक प्राइवेट स्कूल के बच्चें छुट्टी के बाद वैन से घर जा रहे थे। रास्ते में हाई वोल्टेज तार वैन के ऊपर गिर गिया। वैन पर तार के गिरने से वहां पर चीख पुकार का माहौल बन गया और सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें- वाराणसी पुल हादसा: मरे लोगों की 200 रुपए में हो रही सौदेबाजी, SSP ने आरोपी को किया गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने बच्चों को किसी तरह वहां से निकालाकर पास के अस्पातल में घायलों को भर्ती कराया। जैसे ही घटना की जानकारी बच्चों के घर वालों को मिली वहां कोहराम मच गया। अभी किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App