Bihar Election 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टी चोखा खाने पर मचा बवाल, बिहार के नेताओं ने किए तीखे कमेंट्स
Bihar Election 2020: नरेंद्र मोदी दिन के करीब डेढ़ बजे दिल्ली के हुनर हाट में पहुंचे। लगभग 50 मिनट में उन्होंनेे अलग-अलग स्टॉल पर जाकर उत्पादों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली।

Bihar Election 2020: दिल्ली चुनाव के बाद अब राजनीतिक पार्टियों की नजर बिहार चुनाव पर है। बिहार विधानसभा की अवधि 29 नवंबर 2020 को समाप्त होने वाली है। अक्टूबर 2020 में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके लिए अभी से ही नेताओं के बीच तंज कसने का दौर शुरु हो चुका है।
अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हुनर हाट में लिट्टी-चोखा खाया और इसकी तस्वीरें भी लोगों से साझा की। लिट्टी-चोखा बिहार का प्रमुख भोजन है। दिल्ली में बीजेपी की हार के बाद नरेंद्र मोदी के लिट्टी-चोखा खाने में नेताओं को राजनीति नजर आ रही है। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी अभी से ही बिहार चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा लिट्टी-चोखा खाने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव नें पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि कितना भी लिट्टी-चोखा खा लो, लेकिन बिहार कभी धोखे को नहीं भूल सकती।
कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..! https://t.co/eM80wtlYla
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 19, 2020
तेजस्वी यादव ने भी किए कमेंट
इसके साथ ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कमेंट करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार का प्रसिद्ध खाना पसंद करने के लिए धन्यवाद। चूंकि बिहार के मुख्यमंत्री मांग नहीं सकते इसलिए मैं आपका ध्यान बिहार के हिस्से के लिए उन चीजों पर लाना चाहता हूं जो बहुत समय से पेंडिंग पड़ा है विशेष दर्जा, विशेष पैकेज के लिए फंड, बाढ़ राहत कोष और आयुष्मान भारत के लिए फंड।
Thank you respected PM for liking famous Bihari delicacy!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 19, 2020
Since Bihar CM can't ask, I would like to draw your kind attention towards Bihar's legitimate share pending since quite long:
❗Special Status
❗Funds of special package
❗Flood relief fund
❗Funds of "Ayushman Bharat" https://t.co/Bs3wIstE2L
संजय कुमार झा ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ
वहीं दूसरी तरफ जदयू के नेता संजय कुमार झा ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि प्रिय नरेंद्र मोदी जी आपको इंडिया गेट के हुनर हाट पर लिट्टी-चोखा खाते हुए देखना बेहद अच्छा है। बिहार में लाखों लोगों के लिए यह व्यंजन सादगी विनम्रता और जमीन से जुड़ने का पर्याय है। यह हमारी महान पाक परंपरा और हमारे गौरव का हिस्सा भी है।
Dear @narendramodi Sir ~ So heartening to see you relish the #littichokha at Hunar Haat at India Gate.
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) February 19, 2020
For millions in Bihar, this dish is synonymous with simplicity, humility and earthiness! It's part of our great culinary tradition, and of our pride.#BihariPride pic.twitter.com/ouDf8DMRwv