Bihar Election 2020: PK को भाजपा-जेडीयू गठबंधन को गांधी-गोडसे से तुलना करना पड़ा भारी, पार्टी नेता ने दिया ये करारा जवाब
Bihar Election 2020: पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेडीयू से निष्काषित प्रशांत किशोर ने भाजपा-जेडीयू गठबंधन की तुलना गांधी-गोडसे से की। जिस पर जेडीयू नेता ने पीके को घेरे में लेते हुए तीखा हमला किया है।

Bihar Election 2020: पटना में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू से निष्काषित करने के बाद पहली बार पीके (प्रशांत किशोर) ने खुलकर अपनी बात सबके सामने रखा है। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश जी ने मुझे अपने बेटे के जैसे रखा है।
कई मामलों में मैं भी उनको अपने पिता तुल्य ही मानता हूं। उनका मुझे पार्टी में शामिल करने का, पार्टी से निकालने का जो भी फैसला है, उसको मैं सहृदय स्वीकार करता हूं। वहीं दूसरी ओर जेडीयू का बीजेपी के साथ बने रहने पर विवादित बयान दिए।
JDU leader Ajay Alok on expelled JDU leader Prashant Kishor: Someone talks like this when they are mentally unstable. On one hand, he says that Nitish Kumar is like my father, on the other hand, he digs out the flaws of the same person which are not true. pic.twitter.com/ji0r59JS8S
— ANI (@ANI) February 18, 2020
जिसके जवाब में जेडीयू नेता अजय आलोक ने पीके को घेरे में लेते हुए कहा कि जब कोई मानसिक रूप से अस्थिर हो जाता है तब ऐसी बात करता है। जहां एक तरफ नीतीश कुमार को पिता के सामान बता रहे है तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार की गलतियों को गिना रहे है, जो पूरी तरीके से झूठा बयान दिया जा रहा है।
उन्होनें यह भी कहा कि आज प्रशांत किशोर भाजपा-जेडीयू गठबंधन की तुलना गांधी-गोडसे से तुलना कर कह रहे हैं कि दोनों एक साथ नहीं चल सकते। तब उन्हें गोडसे की याद नहीं आई थी जब उन्होंने 2014 मेंं केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए उनके साथ काम किया था।