Bihar Election 2020: आईपीआरडी मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा बस रथ यात्रा मामले में जांच करेगी सरकार
Bihar Election 2020: पटना में आईपीआरडी मंत्री नीरज कुमार ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की बेरोजगारी बस यात्रा धोखाधड़ी से खरीदा गया है। जिस पर सरकार जल्द ही जांच करेगी।

Bihar Election 2020: पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव की बस यात्रा की शुरुआत होने से पहले ही पक्ष- विपक्षों के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। जहां आईपीआरडी मंत्री नीरज कुमार ने एक बार फिर तेजस्वी पर हमला बोला है। उन्होनें प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि वह जिस बस से बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत करने जा रहे है।
असल में वह बस एक बीपीएलधारी मंगल पाल के नाम पर है। जिसे अवैध तरीके से खरीदा गया है। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि अगर यह बात गलत है तो तेजस्वी मुझ पर मानहानि का केस लगा सकते है। इस अवैध तरीके से बस खरीदी में कोई भी व्यकित उनके खिलाफ केस दर्ज कर सकता है।
हालांकि बिहार सरकार खुद इस मामले की जांच करेगी, जिससे सबके सामने मामले का खुलासा हो जाएगा। लेकिन फिर भी मैं तेजस्वी और राजद नेताओं को आगाह कर देना चाहता हूं कि अवैध बस यात्रा के खिलाफ उन पर आईपीसी की धारा 420, 467 और 468 के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है।
आपको बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बस रथ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। जिसके तहत बेरोजगारी हटाने की यात्रा चलाई जाएगी। जिस पर सत्ताधारी का आरोप है कि यह बस बीपीएल धारक मंगल पाल के नाम पर है। उनका नाम बीपीएल की सूची में शामिल है। इस मामले में, 15 फरवरी को, मंगल पाल ने कहा कि पहले मेरा नाम बीपीएल में था।
वर्तमान में मैं एक बिजनेस पार्टनर के रूप में अनिरुद्ध यादव के साथ काम करता हूं। बस अनिरुद्ध यादव ने खरीद कर दी है। जबकि राजद का कहना है कि वह एक ठेकेदार है। उसका जीएसटी नंबर दर्ज किया गया है। जिस पर नीरज ने कहा कि अगर जीएसटी नंबर दर्ज किया गया है, तो तेजस्वी को बताना चाहिए कि 2018-19 में आयकर रिटर्न कितना दाखिल किया गया था।