RJD और JDU में दरार: नीतीश की वजह से कार्यक्रम में नहीं आए तेजस्वी!
कार्यक्रम शुरू होने के कुछ समय बाद तक तेजस्वी वहां नहीं पहुंचे तो नेमप्लेट को किसी कागज से छुपा दिया गया।

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल के महागठबंधन में दरार साफ तौर पर देखी जा सकती है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और लालू लालू यादव में तल्खियां कुछ इस कदर बढ़ चुकी हैं कि शनिवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शरीक नही हुए।
बता दें कि कार्यक्रम में मंच पर डिप्टी सीएम तेजस्वी की नेमप्लेट और कुर्सी रखी हुई थी लेकिन जब कार्यक्रम शुरू होने के कुछ समय बाद तक तेजस्वी वहां नहीं पहुंचे तो नेमप्लेट को किसी कागज़ से छुपा दिया गया उसके बाद उसे टेबल से ही हटा दिया गया।
इसे भी पढ़ें: अमरनाथ अटैकः पुलिस ने पीडीपी विधायक के ड्राइवर को किया गिरफ्तार, सामने आए आतंकी लिंक
विश्वसनीय सूत्रों के सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है जिस वजह से बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं को तेजस्वी की मौजूदगी से आपत्ति थी इसलिए तेजस्वी ने कार्यक्रम में जाना टाल दिया।
इसे भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा: ड्राइवर सलीम ने इस बाहदुरी के साथ बचाई अमरनाथ यात्रियों की जान
दरअसल ये कार्यक्रम वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर आयोजित किया गया था जिसमें बिहार के सभी प्रमुख दलों के नेताओं को शिरकत करनी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App