बिहारः भीड़ ने बुजुर्ग महिला को बच्चा चोरी की अफवाह में पीट-पीटकर किया अधमरा
बीते शनिवार की शाम बिहार के बख्तियार रेलवे स्टेशन के पास भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आक्रोशित भीड़ महिला की जान लेने पर अमादा थी।

बीते शनिवार की शाम बिहार के बख्तियार रेलवे स्टेशन के पास भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आक्रोशित भीड़ महिला की जान लेने पर अमादा थी।
इसी बीच घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ से निकाल कर इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर बच्चा चोर महिला की अफवाह पूरे इलाके में अफवाह फैल गई और लोगों की भीड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंच गई, जहां पुलिस की मौजूदगी में उसका इलाच चल रहा था।
भीड़ में शामिल कुछ महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर उसके साथ मारपीट करना चाह रहे थे। इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर भीड़ को समझा बुझाकर जख्मी महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीड़िता अर्धविक्षिप्त प्रतीत होती है, पीड़ित महिला की उम्र करीब 65 वर्ष है। आशंका है कि वह भटककर आई होगी। पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
घटना के बाद पुलिस की टीम ने अपने पुलिस वाहन पर लगे लाउडस्पीकर से बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान नहीं देने, कानून हाथ में नहीं लेने को लेकर लोगों को जागरूक किया। पुलिस बल ने बाजार एवं नगर क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को अफवाह से बचने और किसी भी तरह के मामले की सूचना पुलिस को देने की अपील की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App