Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

राजनीति से दूर क्यों रहते हैं नीतीश कुमार के बेटे निशांत, जानिए वजह

नीतीश कुमार आज सुबह 10 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ।

राजनीति से दूर क्यों रहते हैं नीतीश कुमार के बेटे निशांत, जानिए वजह
X

बिहार के महागठबंधन में पिछले कुछ महीनों से जारी गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम 6.40 बजे राज्यपाल से मिलकर त्यागपत्र दे दिया है।

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी ओर नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली जेडीयू है। जहां लालू यादव के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप राजनीति के मैदान में विरोधियों को धूल चटा रहे हैं, तो दूसरी ओर नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति से दूर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:- रात के 2 बजे तेजस्वी,तेजप्रताप ने समर्थकों के साथ किया राजभवन मार्च, कांग्रेस के विधायक भी साथ

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति के साथ-साथ मीडिया में भी बहुत कम नजर आते हैं। इस वजह से उन पर लोगों का ध्यान कम ही जाता है।

आपको बता दें कि निशांत कुमार अपने पिता की तरह ही इंजीनियर हैं लेकिन उनका झुकाव आध्यात्म की तरफ है।

निशांत कुमार ने बताया कि मेरे पिता राजनीति में परिवारवाद को पसंद नहीं करते हैं ऐसे में वो मुझे राजनीति में आने के लिए नहीं कहेंगे। कहा कि उनकी राजनीति में न तो रूचि है और न ही जानकारी।

इसे भी पढ़ें:- NDA कुर्सी तो बचा लेगा, लेकिन कीमत तो नीतीश भी चुकाएंगे

पिता के हैं प्रशंसक

आध्यात्म की राह पर चल रहे इंजीनियर निशांत अपने पिता नीतीश कुमार की खूब तारीफ करते हैं। साथ ही यह भी कहा कि मेरे पिता में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं, अगर देश की जनता चाहेगी तो वे जरूर पीएम बनेंगे।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली जेडीयू और बीजेपी की दोस्ती लगभग 17 साल पुरानी थी, लेकिन नीतीश कुमार साल 2013 में पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम पर 17 साल की दोस्ती को तोड़ कर अलग हो गए और फिर राजद के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story