खाली हाथ बिहार का दौरा न करें योगी: CM नीतीश
नितीश ने कहा कि हम जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं लेकिन लोग वादा करके भूल जाते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 Jun 2017 8:44 AM GMT Last Updated On: 15 Jun 2017 8:44 AM GMT
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योगी आदित्यनाथ से 14 जून बुधवार को यह अपील कि वह खाली हाथ बिहार का दौरा न करें। नितीश ने योगी से आग्रहपूर्वक कहा कि वो उत्तर प्रदेश में शराबबंदी और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करें।
उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ आज बिहार का दौरा करेंगे। ये बात नितीश कुमार ने तब कही, जब वह 300 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
नितीश ने कहा, 'आपको (योगी आदित्यनाथ) हमसे सीख लेनी चाहिए और शराबबंदी तथा स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करना चाहिए।'
नितीश ने योगी की दरभंगा यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि वह खाली हाथ ही आ रहे होंगे जबकि मैं यहां विभिन्न विकास योजनाओं को शुरू करने के लिए आया हूं।'
इसके साथ ही नितीश कुमार ने 2014 के लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए चुनावी वादों को मुद्दा बनाते हुए मोदी सरकार पर भी तंज कसा।
नितीश ने कहा कि हम जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं, लेकिन लोग वादा करके भूल जाते हैं।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story