मुझमें PM बनने की क्षमता नहीं, कांग्रेस खुद सेट करे एजेंडा: नीतीश कुमार
''मेरा वास्तविक लक्ष्य वादों को लागू करना है।''

पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा विपक्ष के चेहरा बनने का नहीं है लेकिन विपक्ष के पास वैकल्पिक एजेंडा होना चाहिए।
बिहार सीएम नितीश कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव के मामले को इतना ज्यादा बढ़ा चढ़ा कर पेश किया कि किसानों का मुद्दा पीछे छूट गया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है और उनका वास्तविक लक्ष्य वादों को लागू करना है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो खुद को प्रधामंत्री पद के लिए परफेक्ट नहीं समझते।
I have said earlier also that I am not the PM face of opposition in 2019, neither am I eligible: CM Nitish Kumar pic.twitter.com/3oSX7irwBu
— ANI (@ANI_news) July 3, 2017
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीतीश ने कहा कि वो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में पीएम पद का चेहरा नहीं बनना चाहते हैं। GST पर नितीश ने कहा कि उन्होंने शुरुआत से ही इसका समर्थन किया है। उनका मानना है कि एकसमान टैक्स प्रणाली से देश को काफी फायदा होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App