बिहार सरकार ने की गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा, लॉकडाउन के दौरान मिलेगी ये सुविधा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। लॉकडाउन के दौरान गरीबों को ये व्यवस्था मिलेगी।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के सभी जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया। इस कारण कई गरीबों की जिंदगी भूख और आव्यवस्था में कट रही है।
जिसे देखते हुए नीतीश सरकार ने गरीबों के लिए 100 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड रुपये की राशि दी जाएगी। इस राहत कोष का फायदा उन गरीबों को मिलेगा जो रिक्शा चालक, ठेला चालक और दैनिक मजदूरों के अंतगर्त आते है।
Bihar Chief Minister Nitish Kumar has announced a Rs 100 crore relief package for the poor in wake of #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/F4sQl6DFOI
— ANI (@ANI) March 26, 2020
नीतीश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते इन गरीबों को खाना नहीं मिल पा रहा है। इस कारण ऐसे लोगों के लिए राज्य के अलग- अलग जगहों पर आपदा राहत केंद्र बनाया जाएगा और यहीं पर उनके रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी।
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के दो और नए मरीज पाए गए। जिससे बिहार में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई। वहीं कोरोना वायरस से एक ही मौत भी हो चुकी है, जो मुंगेर का रहने वाला था। आरएमआरआई इंस्टीट्यूट के निदेशक के अनुसार 55 लोगों के सैंपल जांच किए गए थे। जिसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।