केंद्र सरकार से आरक्षण पर सीएम नीतीश कुमार ने की ये मांग
सवर्ण समाज को आरक्षण देने के बाद कई पार्टियों ने भी 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार के सामने आपनी मांग रखी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Jan 2019 8:36 AM GMT
सवर्ण समाज को आरक्षण देने के बाद कई पार्टियों ने भी 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार के सामने आपनी मांग रखी है।
नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा बिहार में आरक्षण ने पिछड़े वर्गों को दो श्रेणियों में बांटा है। एक अत्यंत पिछड़ा और अति पिछड़ा। हम चाहते हैं कि केंद्र भी ऐसा करे।
Bihar Chief Minister Nitish Kumar: The reservation in Bihar by Karpoori Thakur ji divided backward classes into two categories, extremely backward & backward. We want the Centre to do so too. (24-1-19) https://t.co/HEyuSwlLDq
— ANI (@ANI) January 25, 2019
सीएम नीतीश ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े समाज की आबादी बढ़ गई है लेकिन अभी भी आरक्षण की सीमा तय नहीं है। 50 तक की मांग की है।
अभी हाल ही में सवर्ण समाज के लोगों को सरकारी नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण लागू कर दिया है। जब लोकसभा और राज्यसभा से सवर्ण आरक्षण बिल को पास किया गया तो कई राजनीतिक पार्टियों ने इसको लेकर सवाल उठाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Reservation Issue Reservation In Bihar Karpoori Thakur ji Backward Classes Nitish Kumar Narendra Modi Backward Most Backward Classes आरक्षण का मुद्दा बिहार में आरक्षण कर्पूरी ठाकुर जी पिछड़ा वर्ग नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग haribhumi news hairbhoomi hari bhoomi hari bhumi news hari
Next Story