चुनाव आयोग नवजोत सिंह सिद्धू पर कार्रवाई करेगा : बिहार भाजपा उपाध्यक्ष
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर चुनाव आयोग में शिकायत करने पहुंचे। शिकायत करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि हमने चुनाव आयोग से मुलाकात की और उन्हें पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के कटिहार की रैली में दिए गए बयान से अवगत कराया।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव से पहले सियासी दलों के नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह ने विवादित बयान दे डाला जो अब तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में सिद्धू के खिलाफ बिहार भाजपा के अध्यक्ष देवेश कुमार शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग पहुंचे। आयोग से शिकायत के बाद उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मुलाकात की और उन्हें पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के कटिहार की रैली में दिए गए बयान से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वीडियो फुटेज को देखा है और हमें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Bihar BJP Vice-President Devesh Kumar: We met Election Commission and made them aware of Punjab Minister Navjot Singh Sidhu's statement made at a rally in Katihar, earlier today. They said they have seen the footage and have assured us that necessary action will be taken. pic.twitter.com/XF3l5aWkQb
— ANI (@ANI) April 16, 2019
बता दें कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को बिहार के कटिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां जातपांत में बांटने की राजनीति हो रही है। मैं अपने मुस्लिम भाइयों को अपनी बात कहने आया हूं। ये एक ऐसी सीट है जहां आप अल्पसंख्यक नहीं बहुसंख्यक हो।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के षडयंत्रकारी लोग आपको रोकने का प्रयास करेंगे। आपके वोट को बांटने का प्रयास करेंगे। आप इकठ्ठे रहें तो कांग्रेस को दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकेगी। मैं आपको चेतावनी देने आया हूं मुस्लिम भाइयों।
सिद्धू ने आगे कहा कि ये आपको बांट रहे हैं। ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को लाकर, एक नई पार्टी साथ में खड़ी कर आप लोगों का वोट बांट के जीतना चाहते हैं। अगर तुम लोग इकट्ठे हुए, एकजुट होके वोट डाला तो मोदी हार जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App