बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारी शुरू, जदयू ने जारी किया पोस्टर
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सियासी दलों ने अभी से रणनीति बनानी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में सत्ताधारी जदयू ने चुनाव के लिए एक पोस्टर जारी किया है। पोस्ट में लिखा गया है कि ''क्यों करें विचार, ठीक तो हैं नीतीश कुमार''। यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सियासी दलों ने अभी से रणनीति बनानी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में सत्ताधारी जदयू ने चुनाव के लिए एक पोस्टर जारी किया है। पोस्ट में लिखा गया है कि ''क्यों करें विचार, ठीक तो हैं नीतीश कुमार''। यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सत्ताधारी पार्टी जदयू ने जारी किया पहला पोस्टर। नीतीश कुमार के चेहरे के साथ लगे पोस्टर में स्लोगन है कि "क्यों करे विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार"।
— Badhta Bihar (@BadhtaBihar) September 1, 2019
अब जनता बताए कैसा है पोस्टर और कैसा है बिहार?
आपके विचार।@AmanYadav1989 @WithRJDIndia @BiharDemocracy pic.twitter.com/c7cjB51aL1
वहीं दूसरी ओर रविवार राजद ने भी बैठक की। बैठक में राजद ने पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर गहन समीक्षा की। इस बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे। तेजस्वी यादव ने प्रमंडल, जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों के साथ राजद सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं। पार्टी संगठन के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चला रही है। पार्टी में नए लोगों को जोड़ने पर खासा जोर दिया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले साल 2015 में जब बिहार विधानसभा चुनाव हुए तब जदयू ने नारा दिया था कि बिहार में बहार है एक बार फिर नीतीशे कुमार है। उस नारे के साथ जदयू को बिहार विधानसभा में सफलता मिली थी। अब देखना यह होगा यह नारा 2010 के विधानसभा कितना असर करेगा।
जदयू की ओर से इसी तरह का पोस्टर लोकसभा के चुनाव के दौरान भी जारी किया गया था जिसे बाद में प्रदेशभर में लगाया गया था। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जारी पोस्टर में स्लोगन दिया गया था कि सच्चा है अच्छा है। चलो, नीतीश के साथ चलें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App