Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिहार : भोजपुरी एक्ट्रेस दो बेटियों के साथ लापता, मामला दर्ज

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री नीलम सिंह अपनी दो बेटियों के साथ दो दिन से गायब हैं। अभिनेत्री के गायब होने के संबंध में उनके पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस अधिकारी संजीत कुमार के अनुसार मामले की जांच चल रही है। जल्द ही अभिनेत्री का पता लग जाएगा।

बिहार : भोजपुरी एक्ट्रेस दो बेटियों के साथ लापता, मामला दर्ज
X
bhojpuri actress missing with 2 daughters in patna

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री नीलम सिंह अपनी दो बेटियों के साथ दो दिन से गायब हैं। अभिनेत्री के गायब होने के संबंध में उनके पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस अधिकारी संजीत कुमार के अनुसार मामले की जांच चल रही है। जल्द ही अभिनेत्री का पता लग जाएगा।

भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री के पति ने पुलिस से बताया है कि हो सकता है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर दूसरी शादी करने गई हो। पति ने पुलिस को बताया है कि वह झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना की निवासी है। फिलहाल वह अगमकुआं थाना के बहादुरपुर में एक कॉलोनी में रहते हैं।

बता दें कि बीते 3 जुलाई को 27 वर्षीया नीलम सिंह अपनी दो बेटियों के साथ घर से लापता हैं। दो दिन हो गए हैं उनका कोई अता-पता नहीं है। नीलम के गायब होने के बाद उसकी सहेली श्वेता ने कहा था कि वह दूसरी शादी करने गई है। वहीं पति ने पुलिस से कहा है कि इस मामले में उचित कार्रवाई करे।

नीलम और उसके पति बालगोविंद काफी दिनों से पटना के एक कॉलोनी में साथ रहते थे। यहां नीलम डांस क्लास भी चलाती थी। कहा जा रहा है कि नीलम काफी चर्चित शो का हिस्सा भी रह चुकी है। वह टीवी शो भउजी नंबर वन, बीग मेम साब आदि शो में देखी गई थीं। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों व एलबमों में काम किया है। पुलिस ने पति के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल नीलम की खोज जारी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story