मुजफ्फरपुर कांड के बाद भागलपुर शेल्टर केस का खुलासा, एक अधिकारी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर कांड में बड़े अधिकारियों को निलंबित करने के बाद भागलपुर शेल्टर केस में एक पूर्व अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुजफ्फरपुर कांड में बड़े अधिकारियों को निलंबित करने के बाद भागलपुर शेल्टर केस में एक पूर्व अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस केस का खुलासा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने अपने सोशल ऑडिट रिपोर्ट में किया।
इसे भी पढ़ें- विपक्ष के विरोध पर बौखलाए नीतीश कुमार, बोले- दीजिए गाली लेकिन याद रखिए किसी को नहीं छोडूंगा
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने बच्चों को रखने की व्यवस्था को लेकर खुलासा किया था। इस रिपोर्ट के अनुसार बच्चों के लिए जो व्यवस्था की गई है वह बेहतर नहीं है।
इस बात को लेकर इसके पूर्व अधीक्षक प्रदीप शर्मा को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है। संभावना है कि इसको लेकर अन्य की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
Bhagalpur Shelter Home Case: Former Superintendent of Bhagalpur Shelter Home Pradeep Sharma has been arrested. TISS (Tata Institute of Social Sciences) in its social audit report had mentioned that arrangements for children at the shelter home were not good. #Bihar
— ANI (@ANI) August 6, 2018
बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर केस में जमकर हंगामा होने के बाद सरकार ने छह सहायक निदेशक को निलंबित कर दिया था। हालांकि इस मामले को लेकर सीबीआई जांच के लिए मुजफ्फरपुर पहुंची है। ऐसे में अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App