Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिहारः बिना चालान काटे छोड़ी अश्विनी चौबे के बेटे की कार, एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के कुछ प्रावधानों के लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की राशि में भारी बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं इस बीच वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की कार को बिना कार्रवाई के छोड़े जाने पर एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

बिहारः बिना चालान काटे छोड़ी अश्विनी चौबे के बेटे की कार, एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
X
Union ministers Ashwini Choubey son car left without challan 3 Policeman Suspend

संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के कुछ प्रावधानों के लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की राशि में भारी बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं इस बीच वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की कार को बिना कार्रवाई के छोड़े जाने पर एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

हालांकि इसके कुछ ही समय बाद सांसद रामकृपाल यादव की कार में काली फिल्म लगी पाई गई तो ट्रैफिक पुलिस ने एक हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। तब दोनों नेताओं की गाड़ी में उनके परिजन थे।



खबरों के मुताबिक बिहार म्यूजियम के पास रविवार की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल चेकिंग कैंपेन चलाया। दोपहर एक बजे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी पहुंची। पुलिस ने गाड़ी को रोका। आगे की सीट में उनका बेटा और बहू बिना सीट बेल्ट के बैठे थे और पिछली सीट में उनकी पत्नी बैठी थीं। उनके बेटे ने गाड़ी को बिहार म्यूजियम के गेट से सौ मीटर आगे रोका। पुलिस ने कार्रवाई की जगह गाड़ी को आधा घंटे तक रोके रखा।

हालांकि मंत्री जी का बेटा पुलिस की कार्रवाई करने का इंतजार करने के बाद गाड़ी लेकर चला गया। जब इसकी खबर प्रमंडलीय आयुक्त तक पहुंची तो उन्होंने मौके पर मौजूद एसआई देवपाल पासवान, बीएमपी-2 के सिपाही पप्पू कुमार और जिला पुलिस के सिपाही दिलीप चंद्र सिंह को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया।

वहीं इसके कुछ देर बाद सांसद रामकृपाल यादव की गाड़ी पहुंची तो उसमें काली फिल्म लगी थी। गाड़ी में सांसद के पुत्र थे वो भी बिना सीट बेल्ट पहने बैठे हुए थे। लेकिन इस बार पुलिसकर्मियों ने गलती नहीं की और कार्रवाई करते हुए एक हजार का जुर्माना वसूल दिया।


प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि नए ट्रैफिक नियमों के तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही है। किसी को भी ट्रैफिक नियम तोड़ने में छूट नहीं है। जो भी नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story