भागलपुर दंगा मामलाः अश्विनी चौबे के बेटे ने की अग्रिम जमानत की अपील,कहा- मैं भगौड़ा नहीं
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अरिजीत शास्वत ने सोमवार को कहा कि वो बिहार के भागलपुर में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने को लेकर उनकी गिरफ्तारी के आदेश के खिलाफ कोर्ट में अग्रिम जमानत की अपील करेंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 March 2018 10:59 AM GMT
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अरिजीत शास्वत ने सोमवार को कहा कि वो बिहार के भागलपुर में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने को लेकर उनकी गिरफ्तारी के आदेश के खिलाफ कोर्ट में अग्रिम जमानत की अपील करेंगे। शास्वत ने कहा कि वो पुलिस के साथ इस मामलें में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है।
शास्वत ने कहा कि अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आती है तो मैं वैसा ही करूंगा जैसा की पुलिस मुझसे करने के लिए कहेगी। शास्वात ने आगे कहा कि वो अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में अग्रिम जमानत की अपील करेंगे। हालांकि शास्वत ने कहा कि गिरफ्तारी को लेकर आत्मसर्मपण करने के लिए तैयार नहीं है और उन्हें भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है।
ये भी पढ़ेःपीएनबी पर मंडराया डिफाल्टर होने का खतरा, रिजर्व बैंक से की मामले में हस्तक्षेप करने की अपील
शास्वत ने कहा कि मुझे आत्मसर्मपण क्यों करना चाहिए? उन्होंने कहा कि कोर्ट ने मेरी गिरफ्तारी का आदेश जरूर जारी किया है पर कोर्ट फैंसले के खिलाफ अपील का अधिकार भी देती है।
शास्वत ने कहा कि एक बार आप कोर्ट जाते है तो आपको वहीं करना होता है जो कोर्ट आपको करने का आदेश देता है और मुझे भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। शास्वत ने कहा कि मैं कोई भगोड़ा नहीं हूं।
वहीं बिहार पुलिस ने पहले कहा था कि रविवार को पुलिस ने 17 मार्च को भागलपुर में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में शास्वत के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दिया था। आपको बता दे कि मामला उस समय सामने आया था जब भागलपुर में केंद्र मंत्री अश्वनी चौबे की अगुवाई में भाजपा,आरएसएस और बजरंग दल के कार्यक्रताओं ने भागलपुर में दूसरे समुदाय के लोगो पर हमला किया था।
ये भी पढ़ेः मायावती ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- भजपा ने पिछले चार सालों में दलितों के प्रति केवल नाटक किया
इस मामले के चलते शास्वत पर साम्प्रदायिक दंगे भड़काने को लेकर केस दर्ज किया गया था। हालांकि शास्वत ने पहले कहा था कि उन पर साम्प्रदायिक दंगा भड़काने को लेकर नहीं बल्कि लाउडस्पीकर को लेकर मामला दर्ज कराया गया है।
शास्वत ने दावा किया था कि मेरे खिलाफ दायर एफआईआर में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि मैंने हिंसा भड़काई है। ब्लकि शिकायत में मुझ पर लाउस्पीकर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था कि मुझे लाउजस्पीकर लगाने कि आज्ञा नहीं थी। इसके साथ ही कुछ लोगों की भावनाए जरूर आहात हुई होंगी क्योंकि हमने जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे लगाए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story