आरा के सांसद ने मारे गए पत्रकारों के परिजनों के वित्तीय सहायता के लिए स्मृति ईरानी को लिखा पत्र
ऊर्जा मंत्री और आरा के एमपी आरके सिंह ने सोमवार को सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को भोजपुर जिले में मारे गए पत्रकार के लिए वित्तीय सहायता के लिए पत्र लिखा।

ऊर्जा मंत्री और आरा के एमपी आरके सिंह ने सोमवार को सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को भोजपुर जिले में मारे गए पत्रकार के लिए वित्तीय सहायता के लिए पत्र लिखा।
बिहार के आरा में इन दो पत्रकारों को कार सवारों ने कूचल दिया था, जिसके बाद उग्र भीड़ ने कार (स्कार्पियो) को आग के हवाले कर दिया। इन पत्रकारों में एक नवीन निश्चल था जो दैनिक भास्कर अखबार में काम करता था जबकि दूसरा विजय सिंह था।
आरके सिंह ने अपने पत्र में कहा, 'आरोपी जिसने नवीन निश्चल की हत्या की है, उनपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं। मैं इस मामले में पत्रकारों के परिवार के लिए वित्तीय सहायता और इस मामले में त्वरित जांच के लिए अनुरोध करता हूं।'
Union Minister RK Singh writes to I&B Minister Smriti Irani requesting for financial help for family of deceased journalist Navin Nischal, says 'the journalist was murdered in Arrah y'day & culprit has several criminal cases lodged against him, speedy trials are needed in case' pic.twitter.com/iuvxGiluxE
— ANI (@ANI) March 26, 2018
इस मामले में गांव के पूर्व मुखिया के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सत्य को लाने के लिए इस मामले में एक जांच शुरू कर दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App